<br /><br />#maharajganjnews #uppolice #socialmediareels<br /><br />उत्तर प्रदेश के पुलिस जवानों का सोशल मीडिया पर रील बना कर वायरल करने का ट्रेंड लगातार सामने आ रहे हैं। एक कॉन्स्टेबल से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी तक तमाम तरह के अपने रोचक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सुर्खियां बटोर रहे हैं। महाराजगंज जनपद में तैनात क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे का है जो सोशल मीडिया पर अपना रोचक वीडियो बनाकर हमेशा वायरल करते रहते हैं जिससे पुलिस के ये अधिकारी हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं । क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने अभी हाल ही में फेसबुक पर " कभी तु छलिया लगता है गाने पर रील बना कर वायरल किया है वीडियो में साफ देखा जा सकता है की सुनील दत्त दुबे वर्दी में अपनी सरकारी गाड़ी में बैठ गाने पर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं,जिसका अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं ।